रायपुर।छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी,कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता ललित जैसिंघ, योगेश अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज मुख्यमंत्री निवास में व्यापारियों के हित में मुलाकात हुई जिसमे चैम्बर अध्य्क्ष ने अपनी कुछ बाते रखी उन्होंने कहा कि मेडिकल,सब्जी,दूध,फल,किराना,पेट्रोल के अलावा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सभी व्यापार शरू करे और सबका समय एक अनुसार रहे व्यापारियों एवं उद्योगपति के साथ इस लॉक डाउन पीरियड में अधिकारी एवम् कर्मचारियों का व्यवहार सम्मानजनक होना चाहिए. इसका कारण ये है कुछ जगह व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
चैम्बर अध्य्क्ष ने कहा कि रायपुर में रेड ज़ोन को हटाया जाना चाहिए जब तक नही हटता तब तक थोक कपड़ा बाजार,रेडीमेड, जूता चप्पल,सराफा,मोबाइल,मनिहारी,इलॉट्रॉनिक्स को भी कुछ घंटे के लिए छूट मिले ताकि ये सब दुकानदार भी अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सके इस मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अन्य राज्य से जो गाड़ी आ रही है उसको तत्काल लोड एवम् अनलोड करके गाड़ी को रवाना करे पूरे नियम का पालन करे एवम गाड़ी वाले को गाड़ी के पास ही रखे ताकि सब सुरक्षित रहे इस मुलाकात में रवि भवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष अर्जुन वासवानी एवम कांग्रेस कोषध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे ।