शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के सेंचुरी कॉलोनी में विगत दिनों हुए चाकूबाजी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना को अंजाम देकर लगातार फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस विशेष टीम बनाकर कटोरा तालाब के पास धर दबोचा. एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को डीडी नगर में मामूली विवाद पर अक्षय द्विवेदी पर आदतन विनय रक्सेल और उसके साथी गोलू निर्मलकर ने चाकू से हमला कर दिया था. घटना के कुछ देर बात ही पुलिस ने गोलू निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी विनय रक्सेल फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.
इसी दौरान रविवार को सूचना मिली कि विनय कटोरा तालाब के पास घूम रहा है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर दबिश दी, और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.