छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक के गृहग्राम में महुआ शराब बनाकर उसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी. पुलिस ने छापा मारकर बनाते हुए 140 लीटर देसी शराब के साथ सामान भी जब्त किया है.

अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के गृहग्राम रसौटा में पलारी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में महुआ शराब का जखीरा बरामद किया है. जिस वक्त पुलिस ने छापा मारा शराब घर के अंदर गैस चुल्हा भट्टी में चढ़ा हुआ था. पुलिस ने 140 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बनाने का सामान जब्त कर आरोपी राजेश शाय उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.

पलारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम रसौटा निवासी राजेश शाय ऊर्फ राजा अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने और बिक्री करने का काम करता है. सूचना पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर आरोपी के कब्जे से 140 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, शराब बनाने के उपयोग में आने वाले उपकरण गैंस सैलेंडर, चुल्हा और 6 जर्मन बर्तन जब्त किया है. जिसकी कुल कीमत 50 हजार रुपए है. आरोपी राजेश ऊर्फ राजा (44 वर्ष) के खिलाफ अपराध 174/2020 धारा 34(2) आब एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है.