रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से दुखद खबर आई है. राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि एम्स रायपुर ने की है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज को सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा का बताया जा रहा है. आज मिले केस को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 22 कोरोना हो गई है.
रायपुर में जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी उम्र 24 वर्ष है. मामले की जानकारी एम्स ने ट्वीट कर दी है.
New COVID 19 positive male (24 years) patient has been found in Raipur on Monday. He will be admitted in AIIMS shortly.#IndiaFightsCorona
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 4, 2020
गौरतलब है कि रविवार को दुर्ग से 8 और कवर्धा से 6 कोरोना के मरीज मिले थे. कोरोना के शिकार लोगों में मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. कवर्धा में सामने आए संदिग्ध लोगों को रेंगाखार और समनापुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. ये मजदूर महाराष्ट्र और तेलंगाना से लौटे थे. वहीं दुर्ग जिले से पाॅजिटिव पाए गए मजदूर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल से आए बताए जा रहे हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.