रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोज नए आते मामलों के बीच अब ख़बर ये है कि फल और बकरी में भी संक्रमण मिला है ! ये ख़बर आफ्रीकी देश तंजानिया से आई है. कोरोना से जुड़ी ऐसी ही अन्य और प्रमुख ख़बरों को विस्तार पढ़ सकते और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं कम्पलीट मेडिकल बुलेटिन.
भारत में भी आँकड़ा पहुँचा 42 हजार के पार
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर ढाई हजार के करीब नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 42 हजार 5 सौ अधिक हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 13 सौ 73 तक पहुँच गई है. हालांकि इनमें करीब 12 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 35 लाख 7 हजार से अधिक हो गई है, जबिक 2 लाख 47 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में दिगर राज्यों से घर वापसी करने वाले मजदूरों से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. प्रदेश में रविवार की रात 14 नए संक्रमित मिले. 15 नए मामले जो सामने आए हैं उनमें 8 दुर्ग में और 6 कवर्धा जिले में मिले है. जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल से लौटे हैं. इसके साथ ही सोमवार को रायपुर के आमानाका इलाके में एक मरीज मिला है. फिलहाल सभी का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. इन 15 नए मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से 36 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल 22 एक्टिव मरीज राज्य में है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों संघर्ष की स्थिति बन सकती है. और तेजी से मामले सामने आ सकते हैं. सरकार विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है.
साल के अंत तक आ जाएगा वैक्सीन
विश्वव्यापी लाइजाल बीमारी कोरोना का इलाज 2020 के अंत संभव है. ऐसी उम्मीद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताई है. ट्रंप का कहना है कि साल के अंत कोरोना के खिलाफ वैक्सीन तैयार कर लिया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि हम इस महामारी को खत्म कर पाएंगे. एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, “मैं मानता हूं कि हमारे पास इस साल के अंत तक वैक्सीन मुहैया हो जाएगी.” एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ अमेरिका की लेबोरेटरी में115 वैक्सीन प्रोजेक्ट पर काम जारी है. अप्रैल के आखिर में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने जोर देते हुए कहा था कि महामारी की वैक्सीन जब कभी विकसित कर ली जाए, उसे पूरी दुनिया के लिए मुहैया होना चाहिए. फिलहाल अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों का आंकड़ा 67 हजार पार कर चुका है. जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ऊपर है.
फल और बकरी में भी मिला संक्रमण
कोरोना वायरस का कहर है चीन से निकला और पूरी दुनिया तक ऐसा फैला कि खाने-पीने के समानों भी अब संक्रमण मिल रहा है. अभी तक जहाँ चमगादड़, सुअर और कुत्तों-बिल्लियों में ही संक्रमण मिलने की ख़बरें आई थी. लेकिन अब आफ्रीका का एक देश तंजानिया है जहाँ फल और बकरी में संक्रमण मिलने का मामला सामने आया है. फल और बकरी में संक्रमण की ख़बर से तंजानिया में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक यहाँ एक विशेष प्रकार फल पॉपॉ होता है, जिसमें कोरोना होना पाया गया है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जिस किट से जाँच हो रही वह खराब है. फिर से टेस्ट करा जा रहे हैं. इस पूरे मामले में राष्ट्रपति जॉन मागुफली ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जो टेस्ट किट विदेशों से आई है वो सही नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है भला कि बकरी और पॉपॉ फल कोरोना पॉजिटिव आ जाए. उन्होंने सेना को इस टेस्ट किट की जांच के आदेश दिए है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0G647-FQKWk[/embedyt]