शैलेंद्र पाठक बिलासपुर. जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है. सभी आरोपी सीपत क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस आरोपियों की क्राइम रिकार्ड खंगाल कर रही है. वहीं एक आरोपी फरार है.

एएसपी ओपी शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि गैंग के 6 युवक दो बाइक में सवार होकर लूट की नियत से निकलते थे. और सूनसान इलाके में मौका पाकर लोगों के सर पर रॉड, लाठी से वार करके वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पिछले दिनों सीपत इलाके में एक पुलिस सिपाही समेत पांच लोगों को शिकार बनाया था.

इस मामले के बाद सीपत पुलिस और क्राइम ब्रांच लुटेरों की तलाश कर रही थी. आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने पर मौके पर दबिश दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लुटेरे एक और घटना को अंजाम देने वाले थे. तभी पुलिस ने पांच लुटेरे को पकड़ लिये.

आरोपियों से सात मोबाइल व 41 सौ रुपए नगद जब्त किया गया है. बिलासपुर पुलिस को इन इन लुटेरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. लुटेरों का आपराधिक रिकार्ड निकाला जा रहा है. इसके साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.