रायपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद अकबर ने रमन सरकार पर किसानों से किये गये वायदों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा किसानों को लिखे गए पत्र की प्रति जारी करते हुए कहा कि इस पत्र में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने धान पर दीपावली के पूर्व 21 सौ करोड़ रूपये बोनस दिये जाने की जानकारी दी है और बताया है कि सरकार द्वारा किसानों को दिये जाने वाले बोनस के संकल्प को पूरा कर दिया गया है.
इसे लेकर अकबर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कोरा झूठ है. अकबर ने कहा कि 2013 के चुनाव घोषणा पत्र के अनुरूप रमन सरकार किसानों के 24 हजार 679 करोड़ रूपये की कर्जदार है. अपना संकल्प पूरा करने के बजाय मुख्यमंत्री लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं.
अकबर ने मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूछा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि 2014 और 2015 का बोनस किसानों को कब देंगे ये बतांए. मुख्यमंत्री पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कहा कि रमन सरकार के संकल्प पत्र 2013 में किसानों को उनके द्वारा विक्रय किए जाने वाले धान पर प्रति क्विंटल 300 रूपये की दर से बोनस दिए जाने का वायदा किया गया था. वर्ष 2014 और 2015 में किसानों से उपार्जित धान पर बोनस की राशि 3660 करोड़ रूपये रमन सरकार को देना है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह अब फिर झांसा देने की कोशिश कर रहे है. बड़े ही सहजता से रमन सिंह ने पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले बोनस के संकल्प को पूरा कर लिया गया है. समर्थन मूल्य का संकल्प उन्होंने पूरा नहीं किया.
मोहम्मद अकबर ने रमन सरकार को किसानों का 24 हजार 679 करोड़ रूपये का कर्जदार बताते हुए कहा कि रमन सरकार पर धान के समर्थन मूल्य की अंतर की राशि का 18919 करोड़ रूपये भी बकाया है. रमन सरकार ने 21 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने की बात घोषणा पत्र में की थी. लेकिन वर्ष 2014, 2015 व 2016 में समर्थन मूल्य 21 सौ रूपये नहीं दिया गया. किसानों को लिखे गए मुख्यमंत्री के पत्र में तारीख न होने पर भी पूर्व मंत्री ने जवाब मांगा है.
किसानों को बकाया 22579 करोड़ भुगतान के लिए सत्र आहूत करें सरकार पूर्व मंत्री ने कहा है कि किसानों को बोनस के रूप में व समर्थन मूल्य के अंतर की राशि को मिलाकर 24,679 करोड़ रूपये दिए जाने हैं. इसमें से वर्ष 2016 के बोनस की ही राशि 2100 करोड़ रूपये रमन सरकार देने वाली है. इस तरह 22,579 करोड़ रूपये बचती है. अकबर ने कहा कि रमन सरकार इस राशि को किसानों को देने बजट स्वीकृति के लिए विधानसभा का विशेष सत्र शीघ्र बुलाए.