हेमंत शर्मा रायपुर. राजधानी के कुकुरबेड़ा में 24 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है. इसके अलावा युवक के संपर्क में आए 16 लोगो को निमोरा में क्वारंटाइन किया गया है.
सोमवार को राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कर दिया गया है. वहीं दूसरे दिन प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए कुकुरबेड़ा के आसपास के एक किमी के क्षेत्र को सील कर दिया है.
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के 6 जगहों को कलेक्टर ने कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है, इसमें साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट, कुकुरबेड़ा मार्ग, डूमरतालाब आमानाका, ओवरब्रिज के नीचे का इलाका और पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम शामिल है. इन इलाकों में सभी दुकानें बंद रहेंगी, वहीं लोग मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी अन्य कारण से घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
वहीं युवक के संपर्क में आए 16 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए निमोरा भेज दिया है, वहीं संपर्क में रहे अन्य लोगों की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है.