रायपुर। 5 मई के इस मेडिकल बुलेटिन में कोरोना से जुड़ी देश-दुनिया और प्रदेश की प्रमुख खबरों में तेजी से बढ़ते आँकड़ों के साथ चीन में कोरोना रिटर्नस की ख़बर भी आप देखेंगे. साथ ही कैसे आख़िर बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल कोरोना की चपेट में आ रहे हैं इसकी भी जानकारी मिलेगी. कोरोना से जुड़ी खबरों को यहाँ विस्तार से पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 3900 नए मरीज
भारत में कोरोना का असल ख़तरा अब जाकर दिखना शुरू है. देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3900 नए मरीज मिले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 195 लोगों की मौत भी 24 घंटे के अंदर हुई है. इससे पहले तक देश में नए मरीजों के मिलने का आँकड़ा 1500 से 2500 हजार तक ही था. लेकिन अब जिस तरह से आँकड़ें सामने आ रहे हैं उसने डराना शुरू कर दिया है. इन नए मरीजों के साथ ही देश में रोना संक्रमण के कुल मामले 46433 हो गये हैं. वहीं अब तक 1568 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित मामलों में 32138 एक्टिव केस है वहीं 12726 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए है. वहीं दुनिया में संक्रमितों की संख्या 36 लाख के करीब पहुँच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 2 लाख 52 हजार से अधिक हो गया है.
नए मरीजों में जमाती और एक डॉक्टर शामिल
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 28 नये संक्रमित मिलने के बाद हडकंप मच गया है.मिली जानकारी के मुताबिक हॉटस्पाट के रुप में चिन्हित किये गये जहांगीराबाद इलाके से 16 संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.एक और हॉटस्पाट क्षेत्र मगलवारा में भी कोरोना के 9 नये मरीज पाये गये हैं.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो हॉटस्पाट इलाकों से संक्रमण के कुल 23 मामले आये हैं,जबकि अन्य अलग-अलग इलाकों से पांच लोगों में कोरोना पाजीटिव का केस पाया गया है.आज कुल कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आये हैं,जिनमें एक जमाती और एक जीएमसी का डॉक्टर भी शामिल बताया जा रहा है.जहांगीराबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जिनमें एक 8 साल का और एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है.
मरीज के संपर्क में 16 क्वारेंटाइन
राजधानी के कुकुरबेड़ा में 24 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है. इसके अलावा युवक के संपर्क में आए 16 लोगो को निमोरा में क्वारंटाइन किया गया है.सोमवार को राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कर दिया गया है. वहीं दूसरे दिन प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए कुकुरबेड़ा के आसपास के एक किमी के क्षेत्र को सील कर दिया है. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के 6 जगहों को कलेक्टर ने कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है, इसमें साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट, कुकुरबेड़ा मार्ग, डूमरतालाब आमानाका, ओवरब्रिज के नीचे का इलाका और पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम शामिल है. इन इलाकों में सभी दुकानें बंद रहेंगी, वहीं लोग मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी अन्य कारण से घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को दिल्ली में अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस से इतर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी आने वाली चुनौतियों को लेकर बात हुई. लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर देश के कुछ हिस्सों में कुछ छूट दी गई है तो इसका मतलब ये नहीं है कि नियम का पालन नहीं होगा. हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना होगा. स्वास्थ्य मंत्री बोले कि जबतक कोई वैक्सीन नहीं आती है, तबतक ऐसा ही उपाय करना होगा.भारत में कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, ऐसे में भारत अभी तक सही दिशा में बढ़ रहा है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बोले कि कोरोना महामारी की वजह से लोगों में काफी बदलाव हुआ है, जीवन भी पूरी तरह से बदला है.
चीन में नहीं थमा है कोरोना का संक्रमण
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए केस सामने आए. अब चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,881 हो चुकी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीजिंग में मंगलवार को ये जानकारी दी.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बताया कि सोमवार को शंघाई में एक मामला सामने आया. वह संक्रमित शख्स विदेश से चीन लौटा था. सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. बता दें कि चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. उसके बाद वुहान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया.
इससे पहले, चीन में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए थे. चीन में 4,630 लोग इस जानलेवा वायरस से जान गंवा चुके हैं.
ITBP के 45 जवान अब तक कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक 45 आईटीबीपी कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 43 कर्मी आईटीबीपी के टिगरी कैंप, नई दिल्ली यूनिट में तैनात थे. जो राजधानी में आतंरिक सुरक्षा कार्यों में लगी हुई है. इनमें से 2 संक्रमितों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 41 आईटीबीपी कर्मी सीएपीएफ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नॉएडा में भर्ती हैं.
देखिये वीडियो …