नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय ने आशंका दूर कर दी है. मंत्रालय ने ट्वीट कर उत्तरी-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में परीक्षा नहीं होने की घोषणा की है.
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने सोमवार को आईआईटी-जेईई मेन और एडवांस के अलावा निट की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की थी. मंगलवार को मंत्रालय की ओर से 10वीं बोर्ड के बाबत स्पष्टीकरण दे दिया गया है, जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर अन्य कहीं भी अब परीक्षा नहीं लिए जाने की बात कही गई है.
इस घोषणा से कश्मकश में पड़े छात्रों के साथ पालकों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, 12वीं बोर्ड के छात्रों और पालकों के लिए अभी भी चिंता बरकरार है, क्योंकि छात्रों को आईआईटी-जेईई मेन के अलावा निट की भी परीक्षा की तैयारी करनी होती है. उन्हें केवल एक बार पर संतोष है कि परीक्षा से 10 दिन पहले उन्हें जानकारी दे दी जाएगी.