नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण रोकने केन्द्र सरकार ने लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इसी बीच तेलंगाना ने अपने राज्य में 29 मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी है.

कैबिनटे की 7 घंटे चली मैराथन बैठक के बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा की और कहा कि लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाय. मैंने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है.

सीएम ने कहा कि शाम 6 बजे तक जनता को आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें अपने घर तक पहुंचना चाहिए. राव ने आगे कहा कि शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा. अगर इस दौरान किसी को बाहर पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

आपको बता दें कि तेलंगाना में अब तक 1 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसमें 628 स्वस्थ हो चुके हैं वहीं शेष का अभी इलाज जारी है.