रायपुर। प्रदेश भर में एक तरफ जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर हाथियों का झुंड लॉकडाउन का उल्लंघन कर दूसरे जिले में विचरण करता नजर आया. दरअसल महासमुंद से 15 किलोमीटर चलकर गरियाबंद जिले में पहुंचे 23 हाथियों के झुंड की एक शानदार वीडियो सामने आई है, जिसमें वो महानदी में नहाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है. हाथियों के इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर वीडियो को साझा किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि All good things are wild and free. When #Elephants decided to visit Gariyaband amid lockdown. Can u count how many?

इस मामले में जब हमने आईएफएस मयंक अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड 2 मई को महासमुंद से गरियाबंद पहुंचे थे. इसमें बच्चे समेत 23 हाथी शामिल हैं. इन हाथियों में से एक हाथी पर रेडियो कॉलर भी लगा हुआ है. जिससे हाथियों के मूवमेंट की जानकारी हमें मिल रही है. अब फिलहाल ये सभी महासमुंद की ओर लौट गए हैं. जिससे आसपास के ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है.

उन्होंने आगे बताया कि हाथियों के स्वभाव में ही होता है कि वो लगातार विचरण करते रहते हैं. वन विभाग की टीम या फिर ग्रामीणों के द्वारा इस झुण्ड को नहीं भगाया गया है. वो खुद ही विचरण करते हुए आगे बढ़ गए. उन्होंने यह भी बताया कि जिस रास्ते से ये विचरण करते गरियाबंद पहुंचे थे. इस दौरान कुछ किसानों के फसलों को भी नुकसान हुआ है. जिसका मुआवजा दिया जा रहा है. इसके अलावा हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है.

छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल