नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की मार झेल रहे कारोबारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की सालाना रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. इससे पहले सरकार ने मार्च में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ाई थी.

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ने से पांच करोड़ से अधिक का सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. आपको बता दें व्यापारी जीएसटी माफ करने की मांग कर हैं, उनकी इसी को देखते हुए सरकार ने जीएसटी भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.