दिल्ली। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी भरकम उत्पाद शुल्क लगाकर मुसीबत मोल ले ली है। अब विपक्ष ने मोदी सरकार को फैसले के लिए आड़े हाथों ले लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। देश में अमीर से लेकर गरीब तक और नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन तक सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे संकटकाल में केंद्र सरकार की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का बोझ डाल दिया गया है।
सुरजेवाला ने कहा कि, कच्चे तेल की कीमतें पूरी दुनिया में अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। इस तरह से भारतीयों पर आर्थिक बोझ डालना आर्थिक रूप से देश विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में सरकार को देश की जनता को राहत और रियायतें दी जानी चाहिए थी न कि करों का बोझ डालना चाहिए था। सरकार ने इस वक्त जो किया है वो किसी भी तरह से देशद्रोह से कम नहीं है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करती है।