नई दिल्ली। भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार 952 हो गई है. पिछले 72 घंटे में 10 हजार 419 नए कोरोना मरीज सामने आए है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में हर दिन काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 1 हजार 783 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 15 हजार 267 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 561 नए मामले सामने आए है. जबकि 89 की मौत हुई है. हालांकि अभी बीते 24 घंटे में 28.83% रिकवरी रेट है. भारत में कुल 52 हजार 952 कोरोना के मरीज हो गए है. वही एक्टिव केस 35 हजार 902 है.
यहां हुई इतनी मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में 651, मध्य प्रदेश में 185, गुजरात में 396, दिल्ली में 65, तमिलनाडु में 35, तेलंगाना में 29, आंध्र प्रदेश में 36, कर्नाटक में 29, उत्तर प्रदेश में 60, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, हिमाचल प्रदेश में 2, असम, मेघालय और ओडिशा में 1-1 मौत हुई है.
देखिए राज्यवार आकड़े