रायपुर। गुरुवार की सुबह ज़हरीली गैस के रिसाव की ख़बर के साथ शुरू हुई है. और शाम होते-होते इसी तरह की एक ख़बर छत्तीसगढ़ से भी आ गई. इन ख़बरों की पूरी जानकारी आप आज मेडिकल बुलेटिन में पढ़ेंगे. लेकिन इसके साथ-साथ कोरोना को लेकर गुरुवार को क्या कुछ रहा ख़ास पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए मेडिकल बुलेटिन.
भारत में 53 हजार पहुँचा आँकड़ा
देश भारत में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी बढ़ रहा है. वायरस कुछ राज्यों में कई गुना रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. लगातार पिछले कई दिनों में आँकड़ा 24 घंटे में 3 हजार से अधिक ही आ रहा है. एक बार फिर पिछले 24 घंटे में 35 सौ नए मरीज सामने आए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक देश में 53 हजार मरीज कोरोना के अब तक मिल चुके हैं. दोपहर तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 52 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं17 सौ 83 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 15 हजार 267 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं दुनिया के 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 261 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में अब तक 38 लाख 18 हजार 779 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 64 हजार की मौत भी हो चुकी है. वहीं 12 लाख 98 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
रूस में एक दिन में 11 हजार संक्रमित
रूस में कोरोना वायरस (COVID-19) के 11 हजार 231 नए मामले पिछले 24 में सामने आए हैं. वहीं 88 लोगों की मौत हुई है. रूस में अब तक 1,77,160 मामले सामने आ गए हैं. रूस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस से 1,625 लोगों की मौत हो गई है. मास्को वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां रिकॉर्ड 6,703 मामले सामने आए. वहीं ब्राजील में बुधवार को 10,503 मामले सामने आए और 615 लोगों की मौत हो गई.
विशाखापट्म में ज़हरीली गैस का रिसाव
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार सुबह हुई. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से सुबह 2.30 बजे खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं. फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए. सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं.11 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक 1000 से अधिक लोग इसके चपेट में आए हैं.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गैस रिसाव
विशाखापट्टनम की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इस मामले का खुलासा आज हुआ. जबकि ये घटना कल बुधवार की थी. घटना तेतला गाँव के पेपर मिल की है. जहाँ पर ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था. इस घटना में 7 मजदूर बीमार हो गए. इनमें से 3 की हालात नाजुक हैं, जिन्हें रायपुर भेजा गया है. इस घटना की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से प्रशासन को नहीं दी गई थी. लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर-एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुँचे. उन्होंने बीमार मजदूरों से घटना की जानकारी ली. वहीं इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
टीवी कलाकार देवोलीना क्वारेंटाइन
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आ रहे हैं. अब एक और मामला सामने आया है. जिससे टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य का नाम जुड़ गया है. देवोलीना की सोसाईटी में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है, जिसके बाद पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं जिस घर में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है उसी घर में देवोलीना का डोमेस्टिक हेल्प भी काम करता था. इसी के कारण देवोलीना और उनके हाउसहेल्प दोनों को अलग अलग क्वॉरेंटाइन किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर देवोलीना का बयान भई सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस समय वो घर में अकेली हैं और उन्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन