रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने शराब पर सरकार के साथ संघ को आड़े हाथों लिया है. रायपुर में मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में चौबे ने आरोप लगाया कि शराब के मुद्दे पर संघ को जवाब देना चाहिए. संघ खामोश क्यों है. उन्होंने सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि सराकर बड़े शराब माफियाओं का एजेंट बनकर काम कर रही है.
रविंद्र चौबे ने संघ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि संघ बताए कि क्या शराब बेचने में आरएसएस की सहमति है. संघ को पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के आरोपों का जवाब देना चाहिए. उसकी खामोशी बता रही है कि शराब बेचने में संघ की भागीदारी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि शराब का मुनाफा संघ मुख्यालय से लेकर दिल्ली तक पहुंच रहा है. रविंद्र चौबे ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार बोनस तिहार मना रही है. उनका कहना है कि प्रदेश के किसान आक्रोशित हैं और सरकार जश्न में डूबी है. सरकार के मंत्री, नेताओं को मृतक किसानों के घर जाने का वक़्त नहीं है. उन्होंने कहा कि 85 हज़ार करोड़ के बजट में केवल 2100 करोड़ रुपये किसानों के लिए है. ये 80 प्रतिशत किसान आबादी के साथ मजाक है.