दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर जनपद अध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं में अपराध दर्ज किया है. जनपद अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व सांसद के बेटे के साथ मारपीट और उनके वाहन में तोड़फोड़ की है. मामले की शिकायत के बाद जनपद अध्यक्ष समेत छः लोगों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद कमलभान सिंह के पुत्र नागेन्द्र सिंह जो की वर्तमान में ग्राम जगमला के सरपंच भी है, वो गुरुवार को अपने अन्य साथियों के साथ जिला मुख्यालय सूरजपुर से लगे ग्राम लाची में ड्राइवर को लेने जा रहे थे. उसी दौरान जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह ने नागेंद्र सिंह के वाहन को ओव्हर टेक कर दिया, जिसे लेकर विवाद करते हुए मारपीट हो गई. साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के बाद पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर अरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लिहाजा पुलिस ने मामले में जनपद अध्यक्ष समेत छः लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी हरीश रावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामदज एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें जगलाल सिंह, सुरेंद्र यादव, गुलजार अंसारी समेत कुल 6 लोग है. अब मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.