दिल्ली। अभी तक पूरा देश कोरोना से बचने की कोशिशें कर रहा है। इस बीच देश की इलीट सर्विस यानि सेना काफी हद तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है। अब सेना को भी कोरोना तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
ताजा मामले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के जवानों में कोरोना वायरस के मामलें में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजटिव पाए गए हैंं। इसके बाद सेना काफी चौकन्नी हो गई है। बीएसएफ ने अपने बयान में कहा है कि इन 30 जवानों में से 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं।
बीएसएफ ने सभी जवानों को एम्स, हरियाणा के झज्जर और अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। बीएसएफ के इन 30 जवानों को मिलाकर अब तक बीएसएफ के 220 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए संक्रमित हुए हैं। जवानों में तेजी से क़ोरोना संक्रमण के मामले देखते हुए अब सेना काफी अलर्ट हो गई है।