पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। अरनपुर क्वारंटाइन सेंटर से भागे सभी 23 ग्रामीणों का पता चल गया है. नहाड़ी गांव के पास ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने खोज निकाला है. सभी ग्रामीणों को प्रशासन ने घरों में आईसोलेट करवाया है. इसकी पुष्टि एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने की है.

बता दें कि लॉकडाउन में ढील मिलते ही आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से बड़ी संख्या में जिले के लोग कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक में पहुंचे थे. ये सभी ट्रकों में सवार होकर आए. प्रशासन को जब जानकारी मिली तब सीमा पर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सरकारी दस्तावेजों के चलते कर्मचारी रोक नहीं पाए और सभी को दोनों ब्लॉक के 19 क्वारंटाइन सेंटर में भेजा था.

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से आए इन मजदूरों में अधिकतर ऑरेंज और ग्रीन जोन के थे. रेड जोन से भी सात मजदूर पहुंचे, जिन्हें अलग क्वारंटाइन किया गया था. ग्रीन जोन के केवल 193 मजदूर ही थे. इन्ही में से 23 मजदूर भाग गए थे, जिसे प्रशासन द्वारा गठित टीम ने खोज लिया है. सभी मजदूरों को पंचायत सचिव व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन कर दिया है.