नई दिल्ली। दुनिया में भगवान की बनाई सबसे खूबसूरत और नायाब तोहफा मां है. बच्चे की हर तकलीफ में सबसे आगे मां ही होती है. मां को प्यार देने और उनकी सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन को आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस समारोह को पहली बार 20वीं शताब्दी में एना जार्विस ने मनाया था. 1905 में उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी मां की स्मृति में एक स्मारक बनाया. यह स्मारक पश्चिम वर्जीनिया के ग्राफ्टन के सेंट एंड्रयू मैथोडिस्ट चर्च में बनाया गया था. इस प्रकार मातृ दिवस के उत्सव ने हमारे जीवन में उनके प्रयासों और मूल्य को पहचानना शुरू कर दिया. इसकी शुरुआत अमेरिका से उस वक्त हुई थी, जब 9 मई 1914 को राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास कर मई के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा की थी.
इस खास दिन को आप अपनी मां को ढेर सारा प्यार देकर जता सकते हैं कि आप भी अपनी मां से कितना प्यार करते हैं. आप उन सब चीजों के लिए उन्हें थैंक्यू कह सकते हैं, जो उन्होंने आपके लिए अभी तक की हैं. इसके अलावा आप अपनी क्षमता और व्यवस्था के अनुसार उन्हें गिफ्ट भी दे सकते हैं. खाने-पीने में उनकी पसंद की चीज बनाकर या मंगवाकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.
“मां” की एक दुआ जिंदगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी
कभी भूल के भी ना “मां” को रुलाना
एक छोटी-सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!!
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां!!
दास्तां मेरे लाड़-प्यार की बस
एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है!!