कृष्णा रंजन दीवान,धमतरी। सिहावा थाना इलाके के ग्राम सांकरा में ग्रामीणों ने तीन नाबालिग को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है. ये नाबालिग एक साइकिल स्टोर्स में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ये नाबालिग अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे.
जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे तीन नाबालिग टार्च जलाकर गांव के एक दुकान का कुंडी तोड़कर साइकिल दुकान के अंदर घुस गए. इससे पहले तीनों कुछ चोरी करते गांव वालों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि तीनों के उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच है.
बताया ये भी जा रहा है कि तीनों नाबालिग चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते है. इससे पहले भी तीनों चोर सांकरा के ही एक मोबाइल दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. फिलहाल पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है.