नई दिल्ली। लॉकडाउन से बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच सोमवार को दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मिल रही सफलता के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली इस चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय गृह और वित्त मंत्रालय के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इधर, लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा होने से पहले ही राज्य सरकार ने अपनी ओर से कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस दिशा में सोमवार से राजधानी रायपुर की दुकानों को खोलने के लिए निगम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग दुकानों को खोलने के लिए दिन और समय तय कर दिया गया है.