सत्यपाल राजपूत, रायपुर। एम्स में इलाज के लिए भर्ती चार कोरोना पॉज़िटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इनमें से दो सूरजपुर और दो कबीरधाम जिले के थे. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में अब केवल छह कोरोना पॉजिटिव केस ही रह गए हैं. जिनका इलाज एम्स अस्पताल में जारी है.


एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज होम कोरेनटाइन पर रहेंगे. डॉक्टरों की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेगी. उन्होंने बताया कि बाक़ी बचे छह मरीजों का हालात अभी स्थिर है, बहुत ही जल्द ये स्वस्थ भी हो जाएंगे. 

छत्तीसगढ़ में अब तक मिले मरीजो की संख्या ..

कोरबा में 28, दुर्ग में 10, रायपुर में 07, कवर्धा में 06, सूरजपुर में 06, बिलासपुर में 01, राजनांदगांव में 01 शामिल है.