रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की ओर से विधानसभा प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं. अजीत जोगी ने कहा था कि एक साल पहले से ही प्रताशियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे. इसी कड़ी में अब जोगी कांग्रेस की ओर से संभागों से विधानसभा प्रत्याशियों के प्रमुख नाम तय कर लिए गए हैं. सुत्रों की मुताबिक 6 अक्टूबर को कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में ही प्रत्याशियों के नाम की घोषित किए जाएंगे.
लल्लूराम डॉट कॉम से जोगी के करीबियों से हुई बातचीत के मुताबिक जो नाम तय किए गए हैं वे अजीत जोगी के बेहद करीबी हैं और पार्टी के भीतर प्रमुख चेहरा हैं. जोगी विधानसभा चुनाव से 1 साल पहले जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित करने जा रहे हैं उन्होंने पहले से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक ये वो प्रत्याशी हैं जो बदले नहीं जाएंगे. इसलिए चुनाव के बहुत समय पूर्व ही नामों की घोषणा की जाएगी.
90 विधानसभा क्षेत्रों में 20 प्रमुख चेहरों को जनता के बीच जोगी उतराने जा रहे हैं. बताया जा रहा कि जोगी ने प्रत्याशी चयन में सर्वे रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की फीडबैक के साथ प्रतिद्धंदी पार्टी के मुकाबले की स्थिति का आंकलन किया है. इसी आधार प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार की गई है. ये भी खबर है की तीन चरणों में 90 विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.