सत्यपाल राजपूत, रायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर की डीन डॉ आभा सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत कार्यमुक्त किये जाने की मांग की है. इस तरह अचानक डॉ आभा सिंह के सेवानिवृत्ति लेने से चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि डॉ आभा सिंह पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की पत्नी है.
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को डीन डॉ आभा सिंह को वहां से हटाकर डायरेक्टरेट में पदस्थ किया था. उनके स्थान पर नए डीन के रुप में डॉ विष्णु दत्त को जिम्मेदारी दी गई थी. डॉ दत्ता इससे पहले चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में पदस्थ थे. जानकारी के मुताबिक डीन डॉ आभा सिंह इस अवधि में छुट्टी पर चली गई थी. लेकिन ट्रांसफर आदेश के अगले ही दिन शासन ने अपना आदेश बदल दिया था. डॉ विष्णु दत्त को अस्थायी रूप से डीन के रूप में पदस्थ किया था.
चिकित्सा शिक्षा संचालक साहेबलाल आदिले ने बताया कि आभा सिंह ने इस्तीफ़ा नहीं बल्कि वीआरएस लेने के लिए आवेदन दिया है. 17 साल सर्विस के बाद कोई भी वाआरएस ले सकता है. यह इंप्लॉई का स्वैच्छिक निर्णय होता है.