भोपाल। अजय देवगन की फिल्म न केवल आम लोगों को बल्कि पुलिस वालों को भी काफी पसंद आई थी. पुलिस के आला अधिकारी जवानों के साथ उनके परिवारों को इस फिल्म का मुफ्त में शो दिखाया था, लेकिन जब सचमुच के पुलिस वाले ने सिंघम का स्टंट दिखाया तो उस पर दांव उल्टा पड़ गया. पुलिस अधिकारी ने न केवल उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया, बल्कि दोबारा इस तरह नहीं करने की चेतावनी दी.

बात हो रही है मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव की जिसने खेतों में चलते हुए दो कारों के ऊपर खड़े होकर स्टंट किया. चौकी प्रभारी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया में पहुंचा तो वायरल होते समय नहीं लगा. फिर क्या था एक समाचार पत्र ने भी लगे हाथों इसे उठा लिया.

यहां से बात सागर आईजी अनिल शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने दमोह एसपी हेमंत चौहान से मामले की जांच करने को कहा. दमोह एसपी ने मामला सीएसपी मुकेश अविंद्रा को सौंप दिया.

सीएसपी ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वाकई में चौकी प्रभारी मनोज यादव का है, लेकिन वीडियो दो महीने पुराना पाया गया. इस पर चौकी प्रभारी पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई.

देखिये वीडियो …

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vWP9TEmMuLg[/embedyt]