रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुछ अहम फैसले, भाजपा नेताओं की मांग, अजीत जोगी की स्थिति और रेलवे टाइम टेबल से जुड़ी ख़बरें…पूरी ख़बर विस्तार से पढ़िए और नीचे लिंक को कर देखिए पॉकेट बुलेटिन…
PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. उन्होंने कोरोना संकट और लॉकडाउन की स्थिति पर बात की. शाम तीन बजे से शुरू हुए इस मैराथन बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की विशेष मौजूदगी रही. बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने, राज्यों में दी जाने वाली रियायतें सहित अन्य विषयों पर राय ली. पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. कोरोना से लड़ाई पर और अधिक जोर देंगे. गांवों को कोरोना से मुक्त रखना होगा. राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं. अधिक फोकस रखें और सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें, चुनौतियां क्या हैं, मार्ग क्या होगा, इस पर काम करें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को राज्य की स्थितियों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के बाद सवाल यही उठ रहा है कि क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन हट जाएगा ?
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने आज राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात करने वाले में डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, सरोज पाण्डेय सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहें. नेताओं ने राज्यपाल को पात्र सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं ने कोरोना संकट में सरकार की नीयत को लेकर सवाल उठाए हैं. नेताओं ने कहा कि कोरोना आपदा के बीच मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने के लिए राज्य सरकार ने कितनी राशि खर्च की है? श्वेत पत्र जारी कर यह बताया जाना चाहिए. वहीं भाजपा नेताओं ने शराबंबदी का विषय भी रखा है. साथ ही प्रदेश में धरना का ऐलान करते हुए कहा कि नेता अपने घर के बाहर शांतिपूर्ण धरना देंगे.
लॉकडाउन में ढील में दुकानें खुली
छत्तीसगढ़ में जरूरी सेवाओं के बाद अन्य दुकानों के खुलते ही आज से बाजार में बेहताशा भीड़ बड़ गई. बाजार में लोगों और गाड़ियों की इतनी संख्या हो गई कि सारा ट्रैफिक्ट सिस्टम ध्वस्त हो गया. बाजार के अंदर जाम की स्थिति बन गई. लोग सोशल-फिजिकल सभी तरह के डिस्टेंस को भूल गए और पूरी तरह से बेकाबू होते दिखे. भीड़ को देखकर यही सवाल उठ रहा है कि ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग कैसे जीतेंगे ? आपको बता दें कि प्रशासन नीयत समय अविधि में आज से दुकानें खोलने की अनुमति दी है. लेकिन लोग लॉकडाउन में ढील मिलते बेहाताशा भीड़ शहर में बढ़ गई है. कोरोना का खतरा बढ़ गया है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुँची बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के मजदूरों को गुजरात से लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर पहुंच गई है. स्पेशल ट्रेन के जरिए गुजरात में फंसे प्रदेश भर के अलग-अलग जिले के 1208 मजदूर सफर कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. जहां से उन्हें व्यवस्थित करीके से उतार कर स्टेशन में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला प्रशासन के अधिकारी बसों में क्वारेटाइन सेंटर भेज रहे हैं.गुजरात से छत्तीसगढ़ पहुंचे मजदूरों में बिलासपुर के 1104, दुर्ग के 11, जांजगीर-चांपा के 53, जशपुर के 3, कवर्धा के 2, कोरबा के 3, मुंगेली के 20, रायगढ़ के 5, रायपुर के 5 और विदाउट डिस्ट्रिक्ट के भी 2 लोग शामिल है. अपने प्रदेश लौटने वालों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी है.मजदूरों की स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रिनिंग और देखभाल के लिए भारी संख्या में अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, डॉक्टर तैनात है. जिनमें स्वास्थ्य कर्मी 80, डॉक्टर 28, लैब तकनीशियन 14, पैरा मेडिकल स्टाफ 22, समन्वय एम्बुलेंस ड्राइवरों के लिए अन्य कर्मियों (6) + सैनिटाइजर मास्क वितरण 16, पुलिसकर्मी 82, आरपीएफ के जवान 50, एस्कॉर्टिंग के लिए राजस्व और पंचायत के 56 कर्मचारी, बसें 70, स्वच्छता के लिए निगम की 20 कर्मचारी और प्रशासन के 30 अधिकारी जिनमें (एसडीएम-तहसीलदार-उप कलेक्टर) शामिल है.
जोगी को देखनें अस्पताल पहुँचीं राज्यपाल
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने आज राज्यपाल अनुसुईया उइके, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मंत्री प्रेम साय टेकाम सहित कई नेता अस्पताल पहुँचें. डॉक्टरों से सभी ने जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी. रेणु जोगी और अमित जोगी से भी बातचीत की. सभी जोगी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक जोगी की तबियत पहले जैसी ही है. डॉ. सुनील खेमका ने कहा कि अगले 24 घंटे अहम है. उसके बाद आगे की स्थिति साफ होगी.
कल से 15 शहरों से चलेगी ट्रेन
कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमी हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. आज शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
1. दिल्ली से हावड़ा
2. दिल्ली से राजेंद्र नगर
3. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से जम्मू तावी,
जम्मू तावी से नई दिल्ली,
बेंगलुरू से नई दिल्ली,
नई दिल्ली से बेंगलुरू,
नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली
नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल
बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार)
नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार)
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
अहमदाबाद से नई दिल्ली
नई दिल्ली से अहमदाबाद
अगरतला से नई दिल्ली (सोमवार)
नई दिल्ली से अगरतला (बुधवार)
भुवनेश्वर से नई दिल्ली
नई दिल्ली से भुवनेश्वर
नई दिल्ली से मडगांव
मडगांव से नई दिल्ली (सोमवार, रविवार)
सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार)
नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार)
देखिए पॉकेट बुलेटिन …