रायपुर। रायपुर के सिविल लाइन्स थाने में सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. कोको पाढ़ी ने बताया कि कल संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भ्रष्टाचार से जुड़े होने का आरोप लगाया, जिसका कोई प्रमाण संबित पात्रा के पास नहीं है, और आरोप पूर्णतः राजनीति से ओत प्रोत है. उन्होंने कहा कि ऐसे तथ्यहीन आरोप लगाने से जनता को भ्रमित करने का काम पात्रा ने किया है, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगा और इसी क्रम में संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया.
आवेदन अवलोकन पर प्रथम दृष्टया धारा 153 ए, 298, 505 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के साथ मिलिंद गौतम, सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, और स्वप्निल मिश्रा उपस्थित थे.