रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा जारी किये गए टेंडर में अनियमितताओं के मामले में एमडी इफ्फत आरा ने छत्तीसगढ़ के महालेखाकार को पत्र लिख कर विशेष ऑडिट करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पेंशन बाड़ा कार्यालय के अकाउंट्स का महालेखाकार छत्तीसगढ़ द्वारा अप्रैल 2012 से फरवरी 2015 तक की अवधि में ऑडिट किया गया था. छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के वर्ष 2015 से 2019 की अवधि में विभिन्न कार्यों हेतु की गई टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई है. ईओडब्ल्यू में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
उऩ्होंने आगे लिखा है कि इसी क्रम में साल 2015 से 2019 की अवधि के लेखाओं के विशेष अंकेक्षण की आवश्यकता है विशेष अंकेक्षण कार्य हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें.