रायपुर। कोरोना मेडिकल बुलेटिन में आज में कई महत्वपूर्ण और बड़ी ख़बरें है. खास तौर कोरोना से पुरुषों की मौत को लेकर जो रिसर्च हुआ है. वहीं एक बड़ी ख़बर इफ्तार में बरती गई लापरवाही से भी जुड़ी है. पूरी ख़बर पर आप यहाँ पड़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
भारत में आँकड़ा 70 हजार पार
भारत में कोरोना संक्रमण का ख़तरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. क्योंकि जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की संख्या में उसी रफ्तार से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 70 हजार के पार पहुँच गया है. एक बार बीते 24 घंटे में 35 सौ अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं 87 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब त कुल 70 हजार 756 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 22 सौ 93 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि इनमें से 22 हजार 445 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 41 लाख को पार कर गई है. जबकि मृतकों की संख्या 3 लाख के करीब पहुँच गई है.
छत्तीसगढ़ में राहत की ख़बर
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की ख़बर की है. प्रदेश में बीते कई दिनों से एक भी नया केस सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी लगातार मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं. आज एक और मरीज को एम्स डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह से छत्तीसगढ़ में अब तक मिले कुल 59 मरीजों में 54 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5 मरीजों का ही इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तैनात 14 जवान पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ही ख़तरा झेल रहा है पंजाब में अब और खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है. वजह है मजदूरों की घर वापसी को लेकर चल रही स्पेशल ट्रेन में ड्यूटी कर रहे 14 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी 14 जवान आरपीएफ के हैं. कोरोना पॉजिटिव का यह मामला लुधियाना में सामने आया है. फिलहाल सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लेकिन बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी के बाद होने वाले टेस्ट और रिपोर्ट के बाद आँकड़ें बढ़ने के आसार हैं.
भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा 54 केस
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रमण का मामला और तेजी बढ़ने लगा है. यहाँ एक ही दिन में सर्वाधिक 54 मामले एक साथ सामने आए हैं. जो नए मामले सामने आए हैं उसमें 10 पुलिसकर्मी और एक एम्स का नर्सिंग स्टॉफ है. सर्वाधिक मामला हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में सामने आया है. जहांगीराबाद में अब तक 199 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. भोपाल में संक्रमितों का आँकड़ा 840 के पार पहुँच गया है.
इफ्तार में लापरवाही पड़ी भारी
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच बिना सुरक्षा उपाय के एक परिवार पर इफ्तार की दावत भारी पड़ गई. बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इफ्तार पार्टी में शरीक लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही सुरक्षा के उपाए अपनाए. संक्रमण से बचाव के एहतियात के बिना ही परिवार इफ्तार पार्टी में जा पहुंचा. जिसका नतीजा ये निकला कि परिवार के 16 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए. पीड़ितों में बच्चे, बुजुर्ग और महिला भी शामिल थे.
कोरोना से पुरुषों की ज्यादा मौत क्यों?
दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साप्ताहिक प्रकाशन में एक रिसर्च रिपोर्ट छपी है. रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की गई है कि कोरोना से पुरुषों की ज्यादा मौत क्यों हो रही है. रिसर्च में जो कुछ निकलकर आया है इस सवाल का काफी हद तक जवाब मिल गया है. दरअसल, इसका जवाब इंसान के शरीर में पाया जाने वाला एक एंजाइम ACE2 है. यह एंजाइम कोरोना को शरीर में तेजी से फैलने में मदद करता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साप्ताहिक प्रकाशन European Heart Journal में ये दावा किया गया है. ACE2 का पूरा नाम एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम 2 है. ACE2 दिल, किडनी, धमनियां, आंत और शरीर के दूसरे हिस्सों में मौजूद होता है. ACE2 एक रिसेप्टर यानी सिग्नल देने वाला एंजाइम है जो कोशिकाओं की सतह पर मौजूद होता है. पुरुषों में ACE2 की मात्रा महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होती है. नए कोरोना वायरस से ACE2 जुड़ जाता है और कोरोना को स्वस्थ कोशिकाओं तक पहुंचने देता है. कोविड-19 मरीजों को ACE इनहिबिटर्स और ARB दवाएं दी जा सकती हैं. ACE इनहिबिटर्स और ARB दवा हार्ट फेलियर, डायबिटीज या किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को दी जाती है. इस अध्ययन को नीदरलैंड्स की ग्रोनिनजेन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रोफेसर एड्रियान वूर्स और उनकी टीम ने अंजाम दिया है. रिसर्च में 11 यूरोपीय देशों के 3500 हार्ट फेलियर वाले मरीजों के ब्लड सैंपल का अध्ययन किया गया. कोरोना महामारी से पहले रिसर्च शुरु हुआ था इसलिए इसमें कोरोना मरीजों को शामिल नहीं किया गया है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mhMSYsqtRcQ[/embedyt]