रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने प्रवासी श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के मद्देनजर कोविड-19 की जांच और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों की प्रदेश वापसी को देखते हुए जांच, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय में हुई बैठक में विभागीय सचिव निहारिका बारिक सिंह और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।