स्पोर्ट्स डेस्क– टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बड़ी एचीवमेंट हासिल की है, सानिया मिर्जा ने फेड कप हार्ट पुरस्कार जीता है, और ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। ये अवॉर्ड उन्हें मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिए दिया गया है।सानिया मिर्जा को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए अवॉर्ड दिया गया, उन्हें टोटल 16,985 से 10 हजार से अधिक वोट मिले, फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का सेलेक्शन के वोट के आधार पर होता है।

 

फेड कप हार्ट पुरस्कार में मिलने वाले पैसे को सानिया मिर्जा ने तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है, इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया में भी कर दिया है। इस अवॉर्ड में हर वर्ग में विजेता को दो हजार डॉलर, करीब एक करोड़ 52 लाख रुपए मिलता है।  

 

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने चार साल बाद फेड कप में वापसी की और इतिहास में पहली बार भारत ने प्ले ऑफ में जगह बनाई।अपने बेटे को अक्टूबर में जन्म देने के बाद सानिया मिर्जा इस साल कोर्ट पर वापस लौटी हैं।