स्पोर्ट्स डेस्क– रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार ओपनर है. दुनियाभर की पिच पर रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए अपने शानदार खेल का नजारा पेश किया है और अपने खेल का लोहा मनवाया है. टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में रोहित पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन  क्या आपको पता है रोहित शर्मा गेंदबाजी भी करते हैं. आईपीएल में तो एक मैच में हैट्रिक भी ले चुके हैं, फिर अचानक रोहित शर्मा ने गेंदबाजी क्यों बंद कर दी, टीम इंडिया से खेलते लंबा समय हो गया लेकिन गेंदबाजी करते नजर नहीं आते.

 

आखिर वो गेंदबाजी क्यों नहीं करते इसकी वजह रोहित शर्मा ने  खुद बताई है, एक स्पोर्ट्स  प्रोग्राम में रोहित ने इस बात खुलासा किया है. रोहित शर्मा के मुताबिक जब से उनकी अंगुली चोटिल हुई है, वो गेंदबाजी को काफी मिस कर रहे हैं, वो बताते हैं कि वो अब गेंद को ग्रिप करने में नाकाम हैं और जैसे पहले गेंदबाजी करते थे उस तरह से नहीं कर पाते हैं. रोहित कहते हैं कि वानखेड़े की पिच तो उन्हें गेंदबाजी करने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं देती है, इसी वजह से गेंदबाजी से दूर रहता हूं.

 

रोहित शर्मा  ने फिर से अपनी गेंदबाजी की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना था कि खुद मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार कर चुके हैं  कि टेस्ट मैच के दौरान 10 ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं. रोहित कहते हैं कि टेस्ट मैच में वो गेंदबाजी करने की कोशिस कर सकते हैं, क्योंकि गेंदबाजों को ब्रेक देना होता है टीम की मदद करने के लिए मैंने खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर लिया है कि कम से कम टेस्ट मैच के दौरान मैं 10 ओवर की गेंदबाजी कर सकता हूं.