दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक महिला अस्पताल पर तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और ग्रेनेड फेंके। इस कायराना हमले में दो नवजात बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
स्थानीय खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने राजधानी काबुल के शिया बहुल दश्त-ए-बारची इलाके के जच्चा बच्चा हास्पिटल को अपना निशाना बनाया। इसमें आतंंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इतना ही नहीं हास्पिटल को उड़ाने के लिए आतंंकवादियों ने इसको निशाना बनाकर ग्रेनेड से भी हमला किया। इस बर्बर हमले में दो नवजात बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों हमलावरों को मार गिराया गया है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। माना जा रहा है कि अस्पताल के एक हिस्से में इंटरनेशल मेडिकल आर्गेनाइजेशन का ऑफिस है। जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी कर्मचारी काम करते हैं। हमलावरों के निशाने पर यह लोग थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से सभी विदेशी कर्मचारी सुरक्षित हैं।