सत्यापाल राजपूत रायपुर। कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश कोरोना मुक्त की ओर नहीं बल्कि कोरोना पॉजिटिव मुक्त की ओर है.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि डॉक्टरों की कड़ी मेहनत, सतत् निगरानी से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होते जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन के सहयोग से संक्रमण फैलना कम हो गया है, इस मतलब यह नहीं है कि हम कोरोना मुक्त हो रहे हैं. बल्कि ये कहा जा सकता है, हमारे प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीज मुक्त होने की ओर है.
उन्होंने दोहराया कि अगर हम सोच रहे हैं कि खतरा अब टल गया है, तो यह भ्रम है. सरकार द्वारा जारी एडवाजरी का पालन जरूरी है, पहले जैसे करते आएं वैसे ही करते रहें. सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहना है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 55 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. सिर्फ 4 एक्टिव मरीज बचे हैं.