दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ भारत कोरोना वायरस से जूझ रहा है। अभी हम कोरोना से ऊबर भी नहीं पाए हैं इस बीच एक और वायरस ने कोहराम मचा दिया है। अब डॉक्टर इस वायरस के बचाव के उपाय करने में जुट गए हैं।
दरअसल, असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर ने जानवरों में कहर मचा दिया है। इस वायरस का प्रकोप राज्य में बढ़ता ही जा रहा है। असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण अब तक 10 जिलों में लगभग पंद्रह हजार सूअरों की मौत हो चुकी है। इससे पशुपालकों में अफरातफरी मच गई है।
वायरस के तेज प्रसार होने के कारण सरकार हरकत में आ गई। सरकार ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने शुरू कर दिये है। असम में सुअर पालन बड़ा उद्योग है। किसान भारी मात्रा में सुअर पालते हैं। प्रशासन को डर है कि अगर ये बीमारी दूसरे जानवरों में फैल गई तो हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सरकार ने डॉक्टरोंं की टीम इस वायरस का प्रसार रोकने के लिए लगा दी है।