रायपुर। अजीत जोगी का मेडिकल जारी हो गया है. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि जोगी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है. मतिष्क में हलचल बहुत ही कम है. उन्हें लगातार बेहतर करने कोशिश डॉक्टरों की टीम की ओर से की जा रही है. जोगी की अन्य गतिविधियों में ब्लड प्रेशर, यूरिन, हृदय नियंत्रित है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर से ही सांस दी जा रही है.
वहीं अजीत जोगी की तबियत को लेकर आज एक बार फिर राहुल गांधी ने फोन कर जानकारी ली. उन्होंने रेणु जोगी से बात कर मौजूद स्थितियों के बारे में चर्चा की. वहीं आज भाजपा-कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी भी जोगी को देखने अस्पताल पहुँचे. मुख्यम सचिव आर.पी. मंडल भी जोगी को देखने के लिए पहुँचे थे.
जोगी के मस्तिष्क को क्रियाशील बनाने के लिए ऑडियों थैरेपी से भी इलाज किया जा रहा है. फिलहाल जोगी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है मेडिकल प्रोटोकाल के तहत अगले 24 से 48 घंटे के बाद आगे की स्थिति पर साफ होगी. जब ब्रेन में सही तरीके से हलचल नहीं हो जाती है ख़तरा बना रहेगा.