नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है. इसी बीच एक श्रमिक ट्रेन में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देते ही बोगी में किलकारी गूंज उठी. यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुम्बई से भागलपुर आ रही थी. उसी दौरान बरौनी स्टेशन पर कटिहार जिले के बारसोई की महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में सवार यात्रियों ने ताली बजाकर नवजात बच्चे का स्वागत किया.
पति अशरफ ने बताया कि वह अपनी पत्नी लीली खातून के साथ मुम्बई से स्पेशल ट्रेन में सवार थे. पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर में दी गई. बरौनी स्टेशन पहुंचते ही नर्स और महिला चिकित्सक कोच में पहुंच गई. करीब चार बजे ट्रेन बरौनी स्टेशन पहुंची. मेडिकल टीम ने बर्थ के आसपास के यात्रियों को नीचे उतारकर सुरक्षित प्रसव कराया. चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद ट्रेन खोलने की इजाजत दी गई.
अशरफ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर आने और पुत्र की प्राप्ति से दोहरी खुशी मिली है. इस यात्रा को परिवार जिन्दगी भर भूल नहीं सकता है. मुम्बई में मजदूरी पर परिवार का भरण-पोषण करते थे. अच्छी तरह गृहस्थी चल रही थी. बच्चे को जन्म मुंबई में देने चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण काम ही बंद करा दिया. पूरे परिवार को भोजन-पानी नहीं मिल पा रहा था. इसलिए घर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.