नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु कर 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के दूसरी किस्त की जानकारी साझा कर रही हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए तीन फैसले लिए गए हैं. रेहड़ी पटरी वालों को राहत दी जा रही है. प्रवासी मजदूर, छोटे किसान, स्ट्रीट वेंडर आदि के लिए कुल 9 घोषणाएं की जा रही हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सरकार गरीब से गरीब लोग के लिए समर्पित है. 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गये हैं. पिछले 6 साल में गरीबों के लिए काफी काम हुआ.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन और उससे हुए भारी आर्थिक नुकसान को पाटने के लिए 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने मौजूदा लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा की थी.