रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में लगे लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है. भारत को संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की भाजपा सांसद तारीफ कर रहे हैं. सांसदों का मानना है कि इस पैकेज से देश की अर्थव्यव्स्था को मजबूती मिलने के साथ देश के गरीब मजदूरों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने इस कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा गुरुवार को की गई घोषणा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ प्रवासी मजदूरों के लिए भी बहुत बड़ी राहत का एलान किया गया है. 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए फ्री राशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं. प्रवासी किसी भी राशन कार्ड कार्ड से किसी भी राज्य की किसी भी दुकान से खाद्य सामग्री ले सकेंगे. वन नेशन वन राशन कार्ड अगस्त से लागू किया जाएगा.

सरोज पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के चलते रोजाना रेहड़ी लगाने वालों को सबसे ज्यादा नुकसान तथा परेशानी हुई है 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को 05 हजार करोड़ की स्पेशल क्रेडिट सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार रुपए तक का तत्काल लोन दिया जाएगा. छोटे व्यवसायियों को राहत पहुंचाने के लिए मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर 2% इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का लाभ 12 महीने दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने रखी आत्मनिर्भर भारत की नींव – सुनील सोनी

सुनील सोनी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सुनील सोनी ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्ग तथा उद्योगों को दी गई रियायतों को संजीवनी करार देते हुए कहा कि इससे पूरे देष में नई उर्जा का संचार हुआ है और यह निराशा के बादलों को छांटता हुआ आशावादी साबित होगा. भारतीय अर्थव्यवस्था निष्चित ही नित नये आयाम गढ़ते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगी.

 

उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रूपयों का यह महा पैकेज जहॉ भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, वहीं कोई व्यक्ति अब निराश नहीं होगा. शहरी गरीबों को 11 हजार करोड़ रूपयों की मदद के साथ-साथ इसमें किसान, प्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यवसायी सहित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योंगे इत्यादि से जुडे लोगों को सीधा लाभ होगा अर्थात नौकरी से छंटनी नहीं होगी. आत्मविश्वास के साथ आत्म निर्भर भारत पुनः आगे बढ़ेगा.