नई दिल्ली। महीनेभर के भीतर दिल्ली में शुक्रवार को सुबह 11.28 बजे पर चौथी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर 2.2 क्षमता वाले इस कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली का पीतमपुरा था. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार की ओर से की गई है.

देश के पांच भूकंप वाले क्षेत्र (सिस्मिक जोन) में से चौथे जोन में स्थित दिल्ली में महीनेभर के भीतर चार बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. इसके पहले 10 मई को 3.4 क्षमता वाला भूकंप आया था, जिसका केंद्र उत्तरी-पूर्व दिल्ली के वजीरपुर के समीप था. उसके पहले 12 और 13 अप्रैल को क्रमश: 3.5 और 2.7 क्षमता का भूकंप का झटका आया था.

दिल्ली आपदा प्रबंधन अथारिटी के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास का इलाका प्रमुख भूगर्भीय संरचना दिल्ली हरिद्वार रेंज से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से भूकंप के झटके समय-समय पर आते हैं.