सत्यपाल राजपूत, रायपुर। सामाजिक दूरी के नियम तोड़ने और मास्क नहीं पहनना लोगों को भारी पड़ रहा है. निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 15 दिन में 591 लोगों से 43 हजार 680 रुपए का जुर्माना वसूला है. जुर्माने के बाद इन लोगों को भविषय के लिए हिदायत दी गई है. यह जानकारी निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने दी है.

उन्होंने बताया कि नगर निगम रायपुर के जोन-4 के स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम के परिपालन के लिए 1 मई से 15 मई अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 591 लोगों से मास्क पहनने के अनिवार्य नियम एवं सामाजिक दूरी के नियम को तोडने पर उनसे कुल 43680 रू. का जुर्माना वसूला एवं उन्हें निःशुल्क मास्क दिया गया. इसके साथ ही भविष्य में घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की कडी हिदायत दी गई.

शराब भठ्ठी में 10 लोगों से 2000 रू. जुर्माना वसूला

आज नगर निगम रायपुर के जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम ने डीडी नगर के शराब भठ्ठी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 10 लोगों से 200-200 रू. जुर्माना वसूला गया. इन लोगों को भविष्य के लिये दोबारा नियम तोड़ने पर  कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.