रायपुर। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. चीन से आगे निकलते हुए भारत ने में संक्रमितों की संख्या 86 हजार तक पहुँच गई है. रोज की तरह आज भी चार हजार के करीब नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 39 सौ 70 नए केस सामने आए, जबकि 103 लोगों की मौत हुई है. इन नए मरीजों की संख्या के साथ आज सुबह 9 बजे के रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 85 हजार 9 सौ 40 हो गई. जबकि कुल मृतकों की संख्या 27 सौ 52 पहुँच गई है. वहीं देश में 53 हजार 35 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 30 हजार 1 सौ 52 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
चीन में अभी सिर्फ 100 मरीज
आपको बता दें कि चीन से कोरोना वायरस का फैलाव हुआ था. लेकिन चीन के सरकारी आँकड़ों के मुताबिक वहाँ पर कुल 82 हजार 9 सौ 33 मरीज मिले थे. वहीं 4,633 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी, जबकि 78,000 से अधिक लोगों संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. अब वहाँ पर संक्रमण का फैलाव नहीं है. फिलहाल चीन में 100 कम मरीजों का ही इलाज चल रहा है.