दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हवाई यात्रा समेत सभी तरह की यात्राओं पर लंबे अरसे तक सरकार ने पाबंदी लगा रखी थी। अब हवाई यात्रा के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव होने वाला है।
देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी यात्रियों के लिए नई एडवायजरी जारी की है। अब सभी यात्रियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेक इन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नए नियमों की सूची जारी कर दी है।
नए नियमों के मुताबिक अब यात्रियों को अपने को पैसेेंजर से चार फुट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सभी यात्रियों को अपने साथ हमेशा 350 मिलीलीटर की सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी। अथॉरिटी ने यात्रियों से वेब चेकइन करने को भी कहा है। इनमें से किसी भी आदेश को ना मानने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।