सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज के खिलाफ किसान सभा की ओर से आज देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. किसान सभा ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस आंदोलन में 25 से ज्यादा संगठन प्रदर्शन में शामिल होंगे.

किसान संगठन के अध्यक्ष संजय पराते ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से खेती-किसानी पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है, और इनकी सहायता देने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए, वह कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. केंद्र सरकार के बजट के प्रावधानों को पैकेजिंग करके पेश किया गया है, और 20 लाख करोड़ रुपए में से मुश्किल से 30 से 35 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च किया जा रहा है.

इसी के विरोध में किए जा रहे देशव्यापी प्रदर्शन में लगभग 25 संगठन जुड़े हुए है. यहां छत्तीसगढ़ के गांव में हमारे संगठन द्वारा प्रदर्शन की जा रहा है.