दिल्ली। कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन पर इस समय पूरी दुनिया की नजरें टेढ़ी हैं। अब कंपनियों ने चीन से बोरिया बिस्तर समेटने में अपनी भलाई समझी है। इस कड़ी में मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने चीन से अपना बिजनेस समेटने का ऐलान किया है।

मोबाइल बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल ने कहा है कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है। भारत सरकार द्वारा चीन से अपना बिजनेस हटाकर भारत में लाने के लिये किये गये नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि अब वह अपने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल में भारत में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस बारे में आधिकारिक घोषणा करते हुए लावा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरी ओम राय ने कहा कि प्रोडक्ट डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे लगभग सात सौ कर्मचारी हैं। हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। अब हम भारत में ही अपने मोबाइल बिजनेस की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डेवलपमेंट तक का सारा काम करेंगे और यहां के स्थानीय फैक्ट्री से अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे।