रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज दिनभर की प्रमुख ख़बरों में राहुल गांधी की प्रेसवार्ता के साथ यूपी और पंजाब सरकार को मिली नोटिस, सड़क हादसे में 24 की मौत, अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन शामिल है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए पॉकेट बुलेटिन.
लोगों को कर्ज नहीं कैश चाहिए
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से चर्चा की. पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आज किसानों, मजदूरों और गरीबों के खाते में सीधे पैसे डालने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, कि सरकार को साहूकार का काम नहीं करना चाहिए, सीधे उनकी जेब में पैसे देना चाहिए. इस वक्त गरीबों, किसानों और मजदूरों को कर्ज की जरूरत नहीं, पैसे की जरूरत है.”उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन को समझदारी और सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है. बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अर्थव्यवस्था में आने वाले ‘तूफान’ का मुकाबला करने की तैयारी रखनी चाहिए.स्टोरी-2
उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा
सरकारी बेरहमी, लाचार सिस्टम ने एक बार घर लौटने रहे मजदूरों की जान ली. हादसा औरेया में हुआ है. मजदूरों का एक बड़ा जत्था अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान वे सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर खड़े थे. तभी चूना से लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े मजदूरों के जत्थे को अपने चपेट में ले लिया है. इस दर्दनाक घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक मजदूर घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए मजदूर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ गहरा शोक प्रकट किया है. यूपी सरकार मृतकों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि घोषित की है.
सिंगापुर के डॉक्टरों से ली गई राय
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है. जोगी अभी कोमा में हैं. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. 15 मई को न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम जोगी के मस्तिष्क परीक्षण किया. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख विजय कुमार शर्मा से भी चर्चा की. चर्चा के दौरान रेणु जोगी और अमित जोगी भी मौजूद रहे. विश्व विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट शर्मा ने डॉक्टरों की टीम को अपनी राय दी. डॉ. शर्मा से मिली राय के बाद नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने निर्णय लिया है कि जोगी को अभी सपोर्टिव ट्रीटमेंट ही दिया जाएगा. मस्तिष्क सहित अन्य अंगों में पूरी नज़र रखी जाएगी. यदि उनके में ब्रेन स्टेम में कुछ गतिविधिया देखी जाएगी तो मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत निर्णय लिया जाएगा.
पंजाब और यूपी सरकार को नोटिस
लॉकडाउन के दौरान आगरा राजमार्ग पर एक प्रवासी महिला द्वारा बेबसी में बच्चे को अटैची पर लटकी हुई अवस्था में खींचते हुए वायरल हुई तस्वीर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि हैरानी की बात है कि बच्चे और उसके परिवार के दर्द और तकलीफ को स्थानीय अधिकारियों को छोड़कर रास्ते में मिलने वाले कई लोगों ने महसूस किया.” आयोग ने कहा कि अगर स्थानीय अधिकारी सतर्क होते तो उस परेशान परिवार और ऐसी तकलीफों का सामना कर रहे अन्य लोगों कुछ राहत तत्काल पहुंचाई जा सकती थी. उसने कहा, ”यह घटना मानवाधिकार के उल्लंघन के समान है और इसमें एनएचआरसी के हस्तक्षेप की आवश्यकता है.”
आंतकवादी समेत उसके चार साथी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस आतंकवादी का नाम जहूर वानी है. पुलिस ने आतंकी के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. आतंकवादी के खुलासे पर पुलिस को उसके एक ठिकाने का भी पता चला.पुलिस ने आगे का कार्रवाई करते हुए खान साहिब के सभी निवासी, यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन जैसे चार अन्य आतंकी के साथियों को भी गिरफ्तार किया गया.ये लोग वे लश्कर के आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और आश्रय देने में शामिल थे.पुलिस का कहना है कि पिछले चार महीने से ग्रुप इलाके में एक्टिव था.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …