रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लगातार तीसरे दिन आज फिर कोरोना का एक नया मरीज मिला है. जो नया मरीज मिला है वह बालोद जिले के पंडरदल्ली क्षेत्र का रहने वाला है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

बताया जा रहा है कि बालोद जिले में जो नया मरीज मिला है वह कुछ दिनों पहले ही मुंबई से लौटा था. जिसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वारेंटाइन होने से पहले युवक अपने दोस्त के साथ बाइक में बैठकर शहर में घूमा था. युवक के पॉजीटिव पाए जाने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस युवक को मिलाकर बालोद जिला में यह दूसरा संक्रमित मरीज है.

56 मरीज हुए स्वस्थ

इस नए मरीज के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. वहीं 56 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर अपने घर लौट चुके हैं.

ये है स्थिति

प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से पाए गए. दूसरे स्थान पर दुर्ग रहा जहां 10 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, जांजगीर-चांपा में 5, बालोद में 2 और राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरिया से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.