लोकेश साहू धमतरी. शहर में फिर एक अवैध गुटखा फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है. राइस मिल के गोदाम में अवैध तरीके से गुटखा तैयार किया जा रहा था. जहां पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में कच्चा माल और मशीनें जब्त की है.

बता दें कि शहर में अवैध गुटखा बनाने का खेल लंबे समय से जारी है. जिसके उदाहरण पूर्व में भी सामने आ चुके हैं. शनिवार की सुबह फिर एक मामला सामने आया. शहर के नया बस स्टैंड के पीछे एक राइस मिल के गोदाम में अवैध जर्दायुक्त गुटखा बनने की शिकायत थी. जहां जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की और अवैध गुटखा का जखीरा बरामद किया. गुटखा के साथ मशीनें भी बरामद हुई है. राइस मिल संचालक का कहना है कि उसने गोदाम को किराये से दिया था, उसे गुटखा बनाये जाने के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.

दो दिन पहले किया गया था गोदाम सील

गोदाम में गुटखा बनाये जाने की खबर पुलिस और प्रशासन की टीम को दो दिन पहले ही लग चुकी थी. लेकिन गोदाम बाहर से बंद होने और मालिक के बाहर होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया था. मिल मालिक के आने के बाद गोदाम के सामानों को जब्त किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.